रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर नवा रायपुर के सेंध तालाब के ऊपर आयोजित भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम के रोमांचक एयर शो ने सभी का दिल जीत लिया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर एयर शो का आनंद लिया और वायुसेना के जांबाज पायलटों की सराहना की। आसमान में एक साथ उड़ान भरते हुए 9 हॉक एमके-132 फाइटर जेट्स ने ‘तिरंगा’, ‘हार्ट इन द स्काई’ और ‘एरोहेड’ जैसी शानदार फॉर्मेशन पेश कीं, जिन्हें देखकर दर्शक रोमांचित हो उठे। सूर्यकिरण टीम का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी ने किया, जबकि स्क्वॉड्रन लीडर गौरव पटेल, जो छत्तीसगढ़ के निवासी हैं, इस प्रदर्शन का हिस्सा रहे। गौरव ने कहा कि अपने गृह राज्य के आसमान में उड़ान भरना उनके लिए “बेहद गर्व का क्षण” रहा। फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू ने कार्यक्रम के दौरान प्रभावशाली कमेंट्री के जरिए दर्शकों को हर फॉर्मेशन की जानकारी दी। शो देखने के लिए भारी भीड़ जुटी, जिससे तेलीबांधा से सेंध लेक तक करीब 5 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। यहां तक कि वीआईपी वाहन भी जाम में फंस गए और एयरपोर्ट से सत्य साई हॉस्पिटल तक वाहनों की गति बेहद धीमी रही। सत्यप्रकाश(ईएमएस)05 नवम्बर 2025