क्षेत्रीय
05-Nov-2025
...


सीहोर (ईएमएस)।मंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जमोनिया तालाब में जेल प्रहरी अजय पठारिया की नहाने के दौरान गहरे पानी मे चले जाने के कारण डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जेल प्रहरी अजय पठारिया पुलीस लाइन स्थित महिला आरक्षक के साथ जमोनिया तालाब घूमने गए थे इस दौरान जेल प्रहरी नहाने के लिए तालाब में गया गहरे पानी मे चले जाने के कारण जेल प्रहरी डूब गया इस हादसे के जानकारी वहां मौजूद महिला आरक्षक ने अन्य लोगो व मंडी पुलिस को दी सूचना मिलने पर गोताखोर की मदद से जेल प्रहरी को ढूढने का प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिल सकी अब उसकी तलाश के लिए एस डी आर एफ की टीम को बुलाया है एस डी आर एफ की टीम ने रेस्क्यू जारी किया अभी तक कोई पता नहीं चल रहा है। राहुल मालवीय/ 5 नवम्बर/2025