क्षेत्रीय
05-Nov-2025
...


- भिंड में पड़ोसी पिता-पुत्र ने दी थी जान से मारने की धमकी, डर के मारे परिजनो ने भेजा था भोपाल - परिवार का इकलौता बेटा था मृतक, सेना में जाने की कर रहा था तैयारी भोपाल(ईएमएस)। शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में स्थित जेल कॉलोनी में रहने वाले जेल प्रहरी के घर आये उसके भतीजे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया गया है की वह दो दिन पहले ही चाचा के पास आया था। शुरुआती जॉच में फिलहाल किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिलने से कारणो का खुलासा नहीं हो सका है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अभिषेक ओझा पिता जगदीश ओझा (22) मूलतः भिंड जिले का रहने वाला था। उसके चाचा बृजेश ओझा जेल विभाग में तैनात हैं, और गांधी नगर स्थित जेल कॉलोनी में रहते है। दो दिन पहले अभिषेक चाचा के यहॉ आया था। बीते दिन बृजेश ड्यूटी पर चले गये थे। दोपहर करीब दो बजे जब वह वापस लौटे तो उन्हें घर में लगे पंखे से भतीजे अभिषेक का शरीर फंदे पर लटका नजर आया। उन्होंने शव को तुरंत ही फंदे से नीचे उतारकर चैक किया तो अभिषेक की मौत हो चुकी थी। इसके बाद बृजेश ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल से उसका मोबाइल जब्त किया है, जिसे जॉच के लिये सायबर क्राइम में भेजा जायेगा। थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेज दिया। हादसे की सूचना मिलने पर बेटे का पीएम कराने और शव लेने आये अभिषेक के परिवार वालो ने बताया कि अभिषेक परिवार का इकलौता बेटा था, बीएससी करने के बाद वह सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। चार दिन पहले उनकी भैंस ने गांव में पड़ोस में ही रहने वाले युवक राहुल को मामूली रूप से घायल कर दिया था। इस बात को लेकर राहुल अपने पिता पूरन के साथ बंदूक और कट्‌टे से लैस होकर उनके घर आ धमका था। दोनों ने घर के बाहर गाली-गलौच की अभिषेक ने जब उनका विरोध किया तब दोनो ने उसे जान से मारने की धमकी दी। बाद में परिवार वालो को जानकारी लगी आरोपी पिता-पुत्र अभिषेक को घेरकर मारने की योजना बना रहे हैं। बेटे को झगड़े से दूर रखने के लिये उन्होनें उसे भोपाल में चाचा के पास भेज दिया था। परिवार वालो का आरोप है कि घटना के अभिषेक काफी डरा हुआ था, और इसी तनाव में उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। परिवार वालो ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिर्पोट मिलने के बाद आगे की जॉच में भिंड में रहने वाले उसके परिजनों के डिटेल बयान दर्ज किए जाएंगे। जिसके बाद ही आत्महत्या का कारण साफ हो सकेगा। उधर श्यामला हिल्स इलाके में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने बताया कि गंगा नगर झुग्गी बस्ती में रहने वाली 25 वर्षीय मनीषा अहिरवार गृहिणी थी। उसके दो बच्चे भी हैं। बीते दिन उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुरुआती जॉच में पारिवारिक कलह की बात सामने आई है,मामला कायम कर पुलिस आगे की छानबीन कर रही है। जुनेद / 5 नवंबर