जबलपुर, (ईएमएस)। कुण्डम थाना अतंर्गत ग्राम महगवां पीपल के पेड़ के पास सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई| पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है| कुण्डम पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम महगवां निवासी 32 वर्षीय ड्राईवर मनोज सिंह मरावी रोज की तरह गत दिवस भी ड्राइविंग के लिए कुंडम क्रेसर गया था| देर रात लगभग 2 बजे बाईक से मनोज ग्राम महगवां आ रहा था महगवां पीपल के पेड़ के पास मनोज का एक्सीडेंट हो गया जिसे उपचार हेतु कुण्डम अस्पताल लेकर ले गये, जहां उपचार दौरान रात लगभग 1.30 बजे मनोज की मृत्यु हो गयी| मनोज के नाक एवं मुंह में गम्भीर चोटें थीं। पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। सुनील साहू / मोनिका / 05 नवंबर 2025/ 04.29