जबलपुर, (ईएमएस)। खमरिया थाना अतंर्गत अनमोल सिटी घाना में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| आत्महत्या का कारण अज्ञात है| पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है| खमरिया पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनमोल सिटी घाना निवासी 40 वर्षीय ऋषि यादव फिनिक्स पोल्ट्री फार्म में ड्रायवरी का काम करता था| गत रात लगभग 9.30 बजे ऋषि यादव ने सीढ़ी के रास्ते जीना के पास फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| परिजनों द्वारा शासकीय अस्पताल रांझी ले जाया गया जहां डॉक्टर ने चैक कर ऋषि यादव को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। सुनील साहू / मोनिका / 05 नवंबर 2025/ 04.29