राज्य
05-Nov-2025


माढ़ोताल और कटंगी थाना क्षेत्रों में सड़क हादसे जबलपुर, (ईएमएस)। माढ़ोताल और कटंगी थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना के दो मामले सामने आए है| माढ़ोताल में हाईवे मे नई बन रही मंडी के सामने दो बाईकों की आपस में भिडंत हो गई वहीं कटंगी में प्रज्ञाधाम मोड के पास एक कार ने दो युवक व एक महिला को टक्कर मार दी| सड़क दुर्घटना की इस वारदात में दो महिला सहित तीन युवक घायल हो गए| घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है| माढ़ोताल पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सालीवाड़ा बरगी निवासी 37 वर्षीय सुशील इनवाति गत दिवस अपनी बुआ की बेटी सोमती कुमरे और साढू भाई भाई संतलाल बर्मन अपनी पत्नी ममता बर्मन के साथ अपनी रिश्तेदारी में कटंगी आये थे| लगभग 9 बजे हाईवा पर पहुंचे तभी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 34 जेड ए 3665 का चालक हार्न बजाता हुआ तेज गति से चलाते हुये उसकी मोटर सायकल में टक्कर मार दी जिससे वह एवं सोमती कुमरे गिर गये और दोनों को पैर में चोटें आ गयीं । इसी तरह कटंगी में वार्ड नंबर 9 मदार चौक कटंगी निवासी साजिद मंसूरी समाज की शादी में शामिल होने अपने दोस्त जबलपुर निवासी निजामुद्दीन एवं दमोह निवासी बनवार व वसीर खान के साथ आया था जहां से शाम के समय सैयद बाबा दरगाह होते हुए ग्राम कुलुआ की ओर पैदल बातचीत करते हुए जा रहे थे| शाम लगभग 6.30 बजे जैसे ही प्रज्ञाधाम मोड के पास पहॅुचे तभी ग्राम कुलुआ तरफ से आ रही कार क्रमांक एमपी 20 सीके 2884 के चालक ने निजामुद्दीन एंव वसीर खान को पीछे से टक्कर मारते हुये वहीं पास में खड़ी एक महिला हटा निवासी अनीता बर्मन को टक्कर मार दी जिससे तीनों को चोटें आ गई है| वही कार चालक कटंगी तरफ भाग गया। तीनों घायलों को उपचार के लिए जबलपुर भिजवाया गया| पुलिस ने आरोपी बाईक चालक व कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 281, 125 ए बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सुनील साहू / मोनिका / 05 नवंबर 2025/ 04.30