सीहोर (ईएमएस)। सीहोर जिले के मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जमोनिया तालाब में नहाने के दौरान जेल प्रहरी अजय पठारिया की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अजय नहाते समय अचानक गहरे पानी में चले गए और फिर बाहर नहीं निकल सके। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, मृतक जेल प्रहरी अजय पठारिया मंगलवार शाम को पुलिस लाइन में पदस्थ एक महिला आरक्षक के साथ जमोनिया तालाब घूमने गए थे। वहां उन्होंने नहाने का निर्णय लिया और तालाब में उतर गए। कुछ देर बाद वह गहरे पानी में चले गए और डूब गए। महिला आरक्षक ने यह दृश्य देखकर शोर मचाया और तुरंत स्थानीय लोगों तथा मंडी थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया गया। हालांकि शुरुआती कोशिशों के बावजूद अजय का पता नहीं चल सका। इसके बाद प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम को बुलाया। एसडीआरएफ की टीम ने देर शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा, लेकिन अब तक शव बरामद नहीं हो पाया है। पुलिस ने बताया कि तालाब की गहराई अधिक होने और जलकुंभी फैलने के कारण तलाशी अभियान में कठिनाई हो रही है। इस घटना से पुलिस विभाग और सहकर्मियों में शोक की लहर है। अजय पठारिया अपने मिलनसार स्वभाव और कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते थे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं SDRF टीम बुधवार सुबह तक सर्च ऑपरेशन जारी रखेगी।