05-Nov-2025


अहमदाबाद (ईएमएस)| अरब सागर में बनी वर्षा प्रणाली के दूर होने से राज्य में बेमौसम बारिश का जोर कम हो गया है। इस प्रणाली के प्रभाव में कमी आने के बाद अब राज्य में धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगेगी। हांलाकि इसके साथ ही मौसम विभाग ने राज्य में आने वाले दिनों के लिए बेमौसम बारिश की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 5 दिनों तक राज्य के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। विभाग ने राज्य में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने गुजरात के अधिकांश इलाकों में गरज-चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरपूर्व अरब सागर और इसके निकटवर्ती सौराष्ट्र क्षेत्र में बने अपर एयर सर्कुलेशन अब कमजोर होकर लो-प्रेशर मार्क में बदल गया है। अगले 7 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक धीरे-धीरे कमी आने की संभावना है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों के दौरान गुजरात में हुई बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। सौराष्ट्र से लेकर उत्तर गुजरात, मध्य गुजरात और दक्षिण गुजरात तक किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। पिछले एक सप्ताह से लगातार बेमौसम बारिश से मूंगफली, कपास, धान सहित कई फसलों को भारी नुकसान हुआ है। सतीश/05 नवंबर