05-Nov-2025


इंदौर (ईएमएस)। इंदौर जिले में प्राकृतिक आपदा से हुई मृत्यु के मामले में तत्काल राहत प्रदान की गई है। ग्राम भीलबडोली निवासी राधेश्याम पिता भूधरसिंह की आकाशीय बिजली गिरने से हुई दुखद मृत्यु पर, उनके परिजन देवकन्या बाई पति राधेश्याम को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है। यह आर्थिक सहायता मध्य प्रदेश राजस्व पुस्तक तथा संशोधित प्रावधानों के अंतर्गत स्वीकृत की गई है। यह सहायता राशि एसडीएम देपालपुर आर.एम. त्रिपाठी ने स्वीकृत की है। इस त्वरित स्वीकृति से पीड़ित परिवार को इस आपदा की घड़ी में तत्काल संबल मिल सकेगा। सरकार द्वारा प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों को राहत देने के लिए यह एक महत्त्वपूर्ण कदम है। प्रकाश/5 नवम्बर 2025