05-Nov-2025


:: डॉ. सुदाम खाड़े की अध्यक्षता में होगी महत्वपूर्ण बैठक; आठ प्रमुख एजेंडों पर होगा मंथन :: इंदौर (ईएमएस)। संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े की अध्यक्षता में 06 नवम्बर को सुबह 10:30 बजे से संभागायुक्त कार्यालय में कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है। इस महत्वपूर्ण बैठक में इंदौर संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) तथा संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य संभाग के विभिन्न विकासात्मक और प्रशासनिक कार्यों की गहन समीक्षा करना है। इस दौरान आठ प्रमुख विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। :: इन विषयों पर होगा विशेष ज़ोर :: कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस के एजेंडे में रोजगार एवं उद्योग को बढ़ावा देने की नीतियों पर चर्चा शामिल है। इसके अतिरिक्त, स्वास्थ्य एवं पोषण के कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा होगी, जो नागरिकों की कल्याणकारी योजनाओं का केंद्र बिंदु है। प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के लिए ई-ऑफिस प्रणाली के क्रियान्वयन की स्थिति पर भी चर्चा होगी। साथ ही, सड़क सुरक्षा एवं यातायात को बेहतर बनाने के उपायों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। बैठक में शिक्षा और पंचायतराज से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर भी निर्देश दिए जाएंगे। प्रकाश/5 नवम्बर 2025