05-Nov-2025
...


:: महाप्रचंड हनुमान मंदिर परिसर में चातुर्मास समापन; मालवांचल, मेवाड़ और मारवाड़ के संतों की उपस्थिति :: इंदौर (ईएमएस)। माली मोहल्ला एमओजी लाइंस स्थित तपनिष्ठ संत लादूनाथ महाराज गुरु आश्रम न्यास समिति के तत्वावधान में 26वें चातुर्मास महोत्सव का समापन महाप्रचंड हनुमान मंदिर परिसर में अन्नकूट महोत्सव के साथ हुआ। यह आयोजन महंत रामकिशन महाराज के सान्निध्य में संपन्न हुआ। इस मौके पर मालवांचल, मेवाड़ और मारवाड़ अंचल से पधारे अनेक संतों-महंतों ने उपस्थित भक्तों को किसी भी भोज कार्यक्रम में जूठन (भोजन बर्बाद) न छोड़ने का प्रभावी संकल्प दिलाया। :: छप्पन भोग समर्पण के बाद महाप्रसादी :: भक्त मंडल के विजय अग्रवाल और पुजारी योगेश-सचिन सुईवाल ने बताया कि दो दिवसीय महोत्सव में कार्तिक पूर्णिमा पर रामायण पाठ की पूर्णाहुति हुई। इसके पश्चात, गुरु आश्रम स्थित सभी देवालयों पर पूजा-अर्चना, यज्ञ-हवन और शाम को छप्पन भोग समर्पण के बाद महाप्रसादी का क्रम शुरू हुआ। इस अवसर पर अखंडधाम के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप, संत राजानंद, महंत केशवदास (कैलाश टेकड़ी लिम्बी), नागेन्द्र गिरि (खरगोन सनावद), महंत राजनाथ योगी (नाथ संप्रदाय) सहित अनेक संत-महंत पधारे। विधायक मालिनी गौड़ की ओर से एकलव्य गौड़ ने भी उपस्थित होकर महंत रामकिशन महाराज का स्वागत किया। भक्त मंडल की ओर से हरि अग्रवाल, दामोदर सुईवाल सहित अनेक भक्तों ने संतों की अगवानी की। :: लोकगीतों की धुन पर झूम उठे पाँच हज़ार श्रद्धालु :: महाप्रसादी के दिव्य आयोजन के दौरान हुई भजन संध्या में गायक प्रकाश प्रजापत, सुधीर प्रजापत, कृपाराम जाट और सुमित सुईवाल जैसे कलाकारों ने गुरुवाणी, मालवा, निमाड़ और मारवाड़ के लोकगीतों से ऐसा भक्तिमय समां बाँधा कि श्रद्धालु झूम उठे। सांय 6 बजे से शुरू हुआ महाप्रसादी का अखंड सिलसिला देर रात तक चला, जिसमें 5 हजार से अधिक भक्तों ने पुण्य लाभ लिया। संतों का पुष्प बंगला आकर्षण का केंद्र रहा और भक्तों ने जयघोष से आसमान को गुंजायमान बनाए रखा। प्रकाश/5 नवम्बर 2025 संलग्न चित्र - इंदौर। माली मोहल्ला स्थित लादूनाथ आश्रम पर महंत रामकिशन महाराज के सान्निध्य में आरती करते भक्तों का समूह। भंडारे में महाप्रसादी ग्रहण करते श्रद्धालु। अंतिम चित्र में मालवा,निमाड़ और मारवाड़ से आए संतों का स्वागत करते महंत रामकिशन महाराज।