-गुरुनानक देव जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। भोपाल (ईएमएस) । जागृत एवं दर्शनीय तीर्थ स्थल दादाजी धाम मंदिर रायसेन रोड पटेल नगर भोपाल में बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा देव दिवाली पर्व एवं गर्भग्रह प्रक्रिमा में स्थापित संत गुरुनानक देव जी की जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया सांय 4:00 बजे से भगवान लड्डू गोपाल जी,विष्णु जी का अभिषेक एवं फूलों द्वारा सहस्त्र अर्चन महिलाओं द्वारा किया गया श्री श्री 1008 श्री दादाजी गुरुदेव चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 50 किलो फूल जिसमें गुलाब के पुष्प, गेंदे के पुष्प,तुलसी दल, सभी भक्तों के लिए व्यवस्था की गई। इसके पश्चात दीपदान किया गया आरती के बाद में महिलाओं पुरुष, बच्चों द्वारा दादाजी धाम मंदिर की 11 परिक्रमा की गई। सभी भक्तों ने अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए भगवान से प्रार्थना कि गई इसके पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों से विष्णु भगवान जी के भक्त दादाजी धाम मंदिर में पूजन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। इस शुभ अवसर पर मंदिर के पट प्रातः 5:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक भगवान के दर्शन के लिए खुले रहें। ईएमएस/05नवंबर2025