- मेक्सिको की राष्ट्रपति के साथ बदसलूकी की कोशिश - नशे में धुत शख्स ने लगाया हाथ, मेक्सिको सिटी (ईएमएस)। मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम के साथ एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान अभद्रता की कोशिश का मामला सामने आया है। राजधानी मेक्सिको सिटी के पुराने इलाके में एक नशे में धुत व्यक्ति ने राष्ट्रपति को जबरदस्ती छूने और किस करने की कोशिश की। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति शीनबाम बुधवार को जनता से मुलाकात कर रही थीं। वह सड़क पर लोगों से बातचीत कर रही थीं, तभी एक शख्स अचानक उनके पास आ गया। उसने पहले उनकी कमर पर हाथ रखा और फिर उन्हें पकड़कर किस करने की कोशिश की। राष्ट्रपति ने अत्यंत संयमित रहते हुए मुस्कराकर उसका हाथ हटाया और कहा, “चिंता मत करो।” इसके तुरंत बाद उनकी सुरक्षा टीम सक्रिय हुई और आरोपी व्यक्ति को तेजी से पीछे हटा दिया। हालांकि इस घटना पर अभी तक राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। माना जा रहा है कि आरोपी व्यक्ति नशे में था और सुरक्षा घेरे को पार कर भीड़ के बीच से सीधे राष्ट्रपति के पास पहुंच गया। घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। क्लाउडिया शीनबाम मेक्सिको की पहली महिला राष्ट्रपति हैं और जनता से सीधा संवाद बनाए रखने के लिए जानी जाती हैं। वह अक्सर सड़कों पर जाकर लोगों से हाथ मिलाती हैं, फोटो खिंचवाती हैं और उनकी शिकायतें सुनती हैं। यह घटना ऐसे समय पर हुई है, जब मेक्सिको में राजनीतिक हिंसा लगातार बढ़ रही है। कुछ दिन पहले मिचोआकान राज्य के उरुआपान शहर के मेयर कार्लोस मैनजो की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस पृष्ठभूमि में राष्ट्रपति के साथ हुई यह घटना सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गई है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने राष्ट्रपति शीनबाम के शांत और संतुलित व्यवहार की सराहना की है, वहीं सुरक्षा में चूक पर सवाल भी उठाए जा रहे हैं।