वॉशिंगटन(ईएमएस)। अमेरिका के केंटकी राज्य के लुइसविल शहर से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद यूपीएस का मालवाहक विमान हादसे का शिकार हो गया। यूपीएस एक पार्सल कंपनी है। यह भयानक हादसा मंगलवार शाम करीब 5 बजे हुआ, जब यूपीएस फ्लाइट 2976 ने लुइसविल एयरपोर्ट से उड़ान भरी और कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए। यह विमान हवाई जा रहा था। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक, यूपीएस का यह विमान टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हुआ। लुइसविल मुहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट यूपीएस के लिए दुनिया का सबसे बड़ा हब है। यहां कंपनी का वर्ल्डपोर्ट स्थित है, जो 50 लाख वर्ग फीट में फैला हुआ है। इस विशाल केंद्र में रोजाना 12 हजार से ज्यादा कर्मचारी करीब 20 लाख पार्सल की प्रोसेसिंग करते हैं। यही वजह है कि यह हादसा यूपीएस के लिए बड़ी चिंता का कारण बन गया है। पुलिस ने एयरपोर्ट से 8 किमी के दायरे में सभी इलाकों के लिए ‘शेल्टर-इन-प्लेस’ का अलर्ट जारी किया है, यानी लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी गई है। इसके अलावा, ‘फर्न वैली’ और ‘ग्रेड लेन’ के बीच का रास्ता भी अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है ताकि राहत और जांच कार्य में किसी तरह की बाधा न आए। घटना के बाद लुइसविल मेट्रो पुलिस और कई अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं। पुलिस के मुताबिक, हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है, हालांकि अभी तक विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एयरपोर्ट के पास काले धुएं का बड़ा गुबार उठता दिखा, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वीरेंद्र/ईएमएस/05नवंबर2025