राष्ट्रीय
05-Nov-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। ब्राजीलियाई मॉडल की फोटो वाले कथित वोटर आईडी विवाद में असली मतदाताओं पिंकी और मुनेश के परिवार ने मीडिया को बताया है कि वोटर कार्ड में गलत फोटो छपना बीएलओ /डाटा ऑपरेटरों की गलती थी, जिसके सुधार के लिए उन्होंने पहले ही आवेदन कर दिया था, और उन्होंने 2024 चुनाव में अपने वोट स्वयं डाले थे। राहुल के दावे के बाद सोशल मीडिया पर ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर वाले कथित वोटर आईडी कार्ड का विवाद गहरा गया था। अब मीडिया से बात करते हुए मतदाता पिंकी ने साफ कहा कि उन्होंने खुद जाकर अपना वोट डाला था और यहां कोई वोट चोरी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि वोटर कार्ड में गलती उनकी नहीं, बल्कि चुनाव कार्यालय या बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की तरफ से हुई थी। पिंकी के देवर ने इस पूरे आरोप को प्रोपेगेंडा करार दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि पिंकी ने अपना वोट खुद डाला था और गलती उनके परिवार की तरफ से नहीं थी। वहीं मुनीश के जीजा को चुनाव कार्यालय से फोन आया, उन्होंने मुनीश का वोटर कार्ड भेजने को कहा। उन्होंने कहा कि मैं अपनी मां और भाभी को साथ में वोट डालने ले गया था। कोई वोट चोरी नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने अपना वोट बेचा है तो उन्होंने कहा, ऐसा कुछ नहीं है। एजेंट भी जानते हैं कि हम अपना वोट डालने गए थे। जीजा ने कहा, यह समस्या पहले भी एक बार हुई थी। मुनीश की तस्वीर गलत तरीके से बदल दी गई थी, उसमें हमारे गांव की एक और महिला की तस्वीर आ गई थी। गलती वोटर स्लिप में थी। पहले तो उन्हें वोट देने से रोका गया, लेकिन जब हमने अपना वोटर कार्ड दिखाया, तो उन्होंने हमें वोट डालने दिया। यह गलती डेटा ऑपरेटरों की है; इसमें हमारी कोई गलती नहीं है। सुबोध/०५-११-२०२५