05-Nov-2025


हरिद्वार (ईएमएस)। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर देश के विभिन्न प्रांतो से आये लाखों श्र)ालुओं समेत स्थानीय लोगों ने हरकी पौडी समेत शहर के अलग-अलग गंगा घाटों पर स्नान कर पुण्य अर्जित किया। श्र)ालुओं ने गंगा में स्नान कर मन्दिरों में पूजा अर्चना करते हुए मां मंशा देवी और मां चंडी देवी के दर्शन कर आशीवार्द प्राप्त किया। स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से मेला क्षे= को 11 जोन और 36 सैक्टरों में विभाजित किया गया था। पुलिस प्रशासन की ओर से श्र)ालुओं की सुरक्षा के व्यापक बदोबस्त करते हुए, जाम की स्थिति से निपटने के लिए यातायात प्लान लागू किया गया था। ताकि जाम की स्थिति से निपटा जा सके। डीएम और एसएसपी स्नान पर्व की व्यवस्थाओं पर अपनी पैनी नजर बनाये रहे। जिन्होंने मेला क्षे= का भ्रमण करते हुए अधाीनस्थों को दिशा निर्देश दिये। तीर्थनगरी हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर तड़के से ही श्र)ालुओं का हरकी पौडी समेत शहर के अलग-अलग गंगा घाटों पर स्नान के लिए तांता लगा रहा। पुलिस प्रशासन की ओर से श्र)ालुओं की उमडी भारी भीड को व्यवस्थित करने तथा सुरक्षा के व्यापक बदोबस्त किये गये थे। (फोटो-18) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/05 नवम्बर 2025