राज्य
06-Nov-2025
...


* रजत जयंती महोत्सव पर दिखा स्वास्थ्य जांच के प्रति उत्साह कोरबा (ईएमएस) राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरा होने पर आयोजित रजत जयंती महोत्सव के तहत जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग और कोरबा अर्बन पब्लिक सर्विस सोसाइटी ने संयुक्त रूप से कटघोरा पुलिस थाना परिसर में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाया, जिसमें पुलिस प्रशासन सहित स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उक्त शिविर में कटघोरा पुलिस थाना के अधिकारी, जवान और नगर पालिका परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) मुद्रिका प्रसाद तिवारी ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। सीएमओ श्री तिवारी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से आम जनता और सरकारी कर्मचारियों को नियमित स्वास्थ्य जांच का अवसर मिलता है, जो स्वास्थ्य जागरूकता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। मोबाइल मेडिकल टीम ने सभी उपस्थित लोगों का ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन सहित अन्य आवश्यक जांच कीं। लैब परीक्षण की रिपोर्ट के बाद जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं।शिविर में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी, नगर पालिका कर्मचारी और आसपास के नागरिक पहुंचे, जिससे कार्यक्रम स्थल पर खासा उत्साह देखने को मिला। कोरबा अर्बन पब्लिक सर्विस सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने बताया कि रजत जयंती महोत्सव वर्ष के तहत जिले के अलग-अलग स्थानों पर ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। 06 नवंबर / मित्तल