राज्य
06-Nov-2025


अमरेली (ईएमएस)| जिले के बाबरा तालुका के फूलझर गाँव में एक छोटे से हादसे के बाद गुस्से पर काबू न रख पाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, फूलझर गाँव में शादी समारोह के दौरान बारात निकाली जा रही थी। उसी समय सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर की मामूली टक्कर बारात में शामिल घोड़े से हो गई थी। इस छोटी सी टक्कर के बाद दोनों पक्षों के बीच हल्की बहस शुरू हुई, जो धीरे-धीरे बढ़कर मारपीट में बदल गई। इसी झगड़े के दौरान एक युवक पर वाहन चढ़ा दिया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह घटना अमरेली जिले के बाबरा तालुका के फूलझर गाँव में दो जातियों के बीच झगड़े में हुई, जिसमें एक युवक की मौत और सात लोग घायल हुए हैं। इस घटना से गाँव में शोक और भय का माहौल फैल गया है। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है। यह घटना उस समय हुई है जब हाल ही में बेमौसमी बारिश के कारण किसानों में तनाव और चिंता का माहौल था, जिससे सामाजिक तनाव और बढ़ सकता है। जानकारी के मुताबिक फूलझर गाँव में बारात के दौरान घोड़े को ट्रैक्टर हल्के से लग गया था, जिससे मामूली कहासुनी ने भयंकर रूप ले लिया। गुस्से में आकर दोनों जातियों के बीच झगड़ा बढ़ गया। इसी दौरान कार चढ़ा देने से देवळिया गाँव के महेन्द्र वाला नामक युवक की मौत हो गई। महेन्द्र वाला शादी में अतिथि के रूप में आए थे। इस अचानक हुई घटना से उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। झगड़े में दोनों पक्षों के करीब सात लोग घायल हुए हैं। इनमें से चार को गोंडल सिविल अस्पताल और तीन को बाबरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गाँव में तनाव के माहौल को देखते हुए पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है और दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है। मृतक के मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सतीश/06 नवंबर