रायपुर(ईएमएस)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बिलासपुर रेलवे हादसे के घायलों से मिलने कल गया था। यह दुर्घटना रेलवे की लापरवाही का परिणाम है। एक ट्रैक पर मालगाड़ी खड़ी है, उसी पर यात्री ट्रेन कैसे आ गई? प्रधानमंत्री और रेल मंत्री रेल सुरक्षा कवच की बड़ी बड़ी बात करते है। देश के सबसे कमाऊ जोन बिलासपुर में अभी कवच क्यों नहीं लगाया गया? छत्तीसगढ़ के साथ उपेक्षा क्यों? कोयला ढुलाई के लिए यात्री ट्रेनों की उपेक्षा का परिणाम है यह दुर्घटना। कांग्रेस पार्टी मांग करती है इस दुर्घटना में जो मृत हुए है, उनके परिजनों को 1 करोड़ रु. मुआवजा और नौकरी तथा जो घायल हुए है, उनके परिजनों को 50 लाख रु. मुआवजा और नौकरी तथा जो बच्चा अनाथ हुआ है, उसके पालन शिक्षा की जवाबदारी रेलवे वहन करें। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि राहुल गांधी जी ने पुख्ता सबूतों के साथ एक बार फिर से साबित किया। किस प्रकार हरियाणा में कांग्रेस से जीत छीनी गई। हरियाणा में भी वोट चोरी किया गया। हेरा फेरी की गई। एक ही ब्राजील की मॉडल के फोटो 20 मतदाता के फोटो की जगह लगाया गया। हरियाणा में 25 लाख वोटरों की चोरी हुई। कांग्रेस हरियाणा का चुनाव सिर्फ 22779 वोटो से हार गई। पूरे हरियाणा में 124177 फर्जी तस्वीरों वाले वोटर है। एक घर में 501 वोटर है। हजारों ऐसे मतदाता है जिनके नाम हरियाणा यूपी दोनों जगह है। यह देश का सबसे बड़ा चुनावी फ्रॉड है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि चुनाव आयोग 12 राज्यों में मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण कार्य शुरू कर चुका है। हमारी मांग इस काम में के द्वारा दस्तावेज जमा करने और सत्यापन के लिए मतदाता को दी जा रही। समय सीमा 1 माह अपर्याप्त है। वर्तमान में राज्य में धान कटाई का समय चल रहा उसके बाद धान बेचने किसानों को सोसायटी में जाना पड़ता है, अतः यह समय बढ़ाना आवश्यक है। छत्तीसगढ़ जैसे राज्य जहां चुनाव में पर्याप्त 3 साल का समय है, वहां यह जल्द बाजी क्यों? अतः इस समय सीमा को बढ़ा कर न्यूनतम तीन माह किया जाय ताकि कोई छूटे नहीं। हमारी यह भी मांग है कि बीएलओ जब मतदाता के घर जाए तो वह मतदाता से उनके घर आने का पुष्टि प्रमाण पत्र हासिल करे, ताकि यह सुनिश्चित हो कि बीएलओ ने एक जगह बैठ कर फर्जी तरीके से पुनरीक्षण नहीं किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कोयले पर लगने वाल शेष केंद्र सरकार ने खत्म कर दिया है, ऐसे में बिजली की उत्पादन लागत भी कम हो गई है। विद्युत कंपनी वीसीए का पुनर्निर्धारण करे और बिजली के दामों में कटौती करे। बिजली के दाम बढ़ाने, 400 यूनिट के हाफ बिजली की छूट खत्म करने तथा स्मार्ट मीटर के कारण बिजली के दाम लगातार तीन महीने से बहुत बढ़ कर आए है, उपभोक्ता परेशान है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)06 नवम्बर 2025