राज्य
06-Nov-2025


सूरत (ईएमएस)| कानून के हाथ लंबे होते हैं इस कहावत को पुलिस ने एक बार फिर सही साबित कर दिखाया है। हत्या जैसे गंभीर अपराध में पिछले 16 वर्षों से फरार वांछित आरोपी को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। सूरत शहर की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली पुलिस की मदद करते हुए इस फरार आरोपी को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई है। यह आरोपी वर्ष 2009 में दिल्ली के बिंदापुर पुलिस स्टेशन में दर्ज एक हत्या के मामले में शामिल था। आरोपी ने दिल्ली में शिव मंदिर वृद्धाश्रम के पास अपने मालिक की हत्या कर दी थी। पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में आरोपी ने अपने साथी बनारसी लाल के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया था। हत्या के बाद वह तुरंत दिल्ली से फरार हो गया था और पिछले 16 वर्षों से गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अलग-अलग जगहों पर छिपता रहा था। लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहे इस आरोपी के बारे में दिल्ली क्राइम ब्रांच को हाल ही में पुख्ता जानकारी मिली कि वह इस समय सूरत में पुणागाम इलाके के भैयानगर में रह रहा है और वहाँ कपड़ा उद्योग के एक कारखाने में मजदूरी कर जीवनयापन कर रहा है। इस जानकारी के आधार पर दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम सूरत पहुँची और सूरत क्राइम ब्रांच से संपर्क किया। दोनों टीमों ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर बिंदापुर पुलिस स्टेशन के इस वांछित आरोपी को भैयानगर, पुणागाम स्थित उसके निवास स्थान से सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। सूरत क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कानूनी कार्रवाई और आगे की पूछताछ के लिए दिल्ली क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया है| सतीश/06 नवंबर