इन्दौर (ईएमएस) मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के चुनाव परिणाम आज दोपहर घोषित किए गए, जिनमें प्रदेशभर के विभिन्न पदों पर विजेताओं की घोषणा हुई। जबलपुर के विधायक एवं पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया के पुत्र यश घनघोरिया ने 3,13,730 मत प्राप्त कर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद पर शानदार जीत दर्ज की। वहीं, भोपाल के अभिषेक परमार को 2,38,780 मत प्राप्त हुए। इंदौर शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद पर अमित पटेल ने 5,000 से अधिक मतों से विजय प्राप्त कर इंदौर शहर में कांग्रेस के युवा संगठन को नई ऊर्जा दी। इस अवसर पर इंदौर कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में नव निर्वाचित शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित पटेल का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस राज्य स्तरीय SIR समिति के चेयरमैन सज्जन सिंह वर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे, वरिष्ठ नेता राजेश चौकसे, गिरधर नागर, जय हार्डिया, मनोहर धवन, राजा चौकसे, पार्षद राजू भदौरिया, प्रदेश प्रवक्ता अमित चौरसिया, शैलेश गर्ग, अफसर पटेल, संजय बाकलीवाल, धर्मराज प्रधान, मधुसूदन भलीका, शेख शाकिर, अभिषेक करोसिया, योगेंद्र मौर्य सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे। प्रदेश भर में 18 अप्रैल को युवा कांग्रेस चुनावों की घोषणा के बाद सदस्यता अभियान 20 जून से 19 जुलाई तक चलाया गया। इस अवधि में 15,37,527 युवाओं ने सदस्यता ली, जिनमें से 14,74,374 सदस्य वैध मतदाता बने। इन्हीं सदस्यों ने प्रदेशभर में लोकतांत्रिक मतदान प्रक्रिया में भाग लिया। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि “युवा कांग्रेस के चुनावों ने पार्टी की लोकतांत्रिक परंपरा को और सशक्त किया है। यह कांग्रेस की विचारधारा का जीता-जागता उदाहरण है कि युवाओं को अवसर देकर नेतृत्व के नए आयाम स्थापित किए जा सकते हैं।” शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे ने कहा कि “अमित पटेल जैसे समर्पित और कर्मठ युवा के नेतृत्व में इंदौर युवा कांग्रेस और मजबूत होगी तथा शहर में कांग्रेस का जनाधार और सशक्त रूप लेगा।” प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अमित चौरसिया ने कहा कि “राहुल गांधी जी की मंशा के अनुरूप अखिल भारतीय कांग्रेस ने अपने सभी अनुवांशिक संगठनों में लोकतांत्रिक प्रणाली अपनाई है, ताकि युवाओं को पारदर्शी संगठन में कार्य करने और महत्वपूर्ण पदों पर आगे बढ़ने के अवसर मिल सकें।” आनन्द पुरोहित/ 06 नवंबर 2025