राज्य
06-Nov-2025
...


:: ऑटो जब्त, तस्कर दिलीप गिरफ्तार; शहर में अवैध शराब रैकेट पर शिकंजा :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर आबकारी विभाग ने अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। कलेक्टर शिवम वर्मा के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में, गत बुधवार को वृत्त आंतरिक क्षेत्र-01 की टीम ने ऑपरेशन पहिया जाम के तहत प्रभावी कार्रवाई को अंजाम दिया। प्राप्त सटीक सूचना के आधार पर, आबकारी टीम ने सघन घेराबंदी कर एक तीन पहिया वाहन (ऑटो) क्रमांक MP09-RA-8722 को रोका। वाहन की तलाशी लेते ही टीम को उसमें अवैध रूप से परिवहन की जा रही 06 पेटी विदेशी मदिरा मिली। विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी दिलीप पिता उमराव को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। विभाग ने मदिरा और तस्करी में उपयोग किए जा रहे ऑटो को जब्त कर लिया है। जब्त मदिरा एवं वाहन का अनुमानित बाजार मूल्य 2 लाख 40 हजार 828 रुपये आंका गया है। आरोपी के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम, 1915 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आबकारी विभाग इंदौर का यह कदम अवैध मदिरा के परिवहन, भंडारण और विक्रय पर कड़ा नियंत्रण रखने के लिए चलाए जा रहे सतत विशेष अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो शहर में सक्रिय अवैध शराब रैकेट पर सीधा शिकंजा कसता है। प्रकाश/06 नवम्बर 2025