:: सख्त जाँच: हर माह होगी निगरानी; सुरक्षा, भोजन और CCTV पर रहेगा विशेष ध्यान :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर जिले में संचालित छात्रावासों और आश्रम शालाओं में बेहतर सुविधाएँ और सुदृढ़ व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर शिवम वर्मा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को औचक निरीक्षण का दायित्व सौंपा है। नियुक्त अधिकारी अब आवंटित संस्थाओं का प्रतिमाह औचक निरीक्षण करेंगे। इस जाँच के दौरान, अधिकारी छात्रावासों/आश्रमों के सीसीटीवी कैमरों को चेक करेंगे, भोजन और भवन व्यवस्था की जाँच करेंगे तथा विद्यार्थियों से सीधे चर्चा कर उनके साथ व्यवहार और अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों का आकलन करेंगे। अधिकारियों को विद्यार्थियों की सुरक्षा से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है। वे स्वच्छ पानी, भोजन की गुणवत्ता, स्वास्थ्य पंजी, विद्युत सुरक्षा और खेलकूद जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं की भी जाँच करेंगे। निरीक्षण में पाए गए तथ्यों का जाँच प्रतिवेदन सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य तथा अनुसूचित जाति विकास, इन्दौर को उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि आवश्यक सुधार तत्काल सुनिश्चित किए जा सकें। प्रकाश/06 नवम्बर 2025