इन्दौर/मुंबई (ईएमएस) देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने विश्व कप जीतकर देश का सर गर्व से ऊंचा करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सम्मान में बड़ा कदम उठाते घोषणा की है कि वह 25 नवंबर 2025 को लॉन्च होने वाली अपनी फ्लैगशिप एसयूवी (टाटा सिएरा) का पहला बैच भारतीय महिला क्रिकेट टीम को गिफ्ट करेगी। टीम की हर खिलाड़ी को इस एसयूवी का टॉप मॉडल गिफ्ट किया जायेगा जिसमें कंपनी की नवीनतम टेक्नोलॉजी और फीचर्स शामिल होंगे। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के एमडी और सीईओ, शैलेश चंद्रा का कहना है कि, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने अद्भुत प्रदर्शन और शानदार जीत से पूरे देश को गर्व महसूस कराया है। उनका यह सफर दृढ़ संकल्प और विश्वास की शक्ति का सच्चा उदाहरण है वे गुण जो हर भारतीय को प्रेरित करते हैं। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स को गर्व है कि वह इन महान खिलाड़ियों को द टाटा सिएरा उपहार में दे रहे हैं। यह कारें टीम की उन खिलाड़ियों को समर्पित हैं, जिन्होंने विश्व कप में असाधारण प्रदर्शन कर इतिहास रचा। यह हमारे द्वारा उनके जज़्बे और देश को दिलाई गई शान को सलाम है दो दिग्गज, एक जज़्बा, अनंत प्रेरणा। आनन्द पुरोहित/ 06 नवंबर 2025