क्षेत्रीय
06-Nov-2025


तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के बम्हौरी ग्राम का मामला तेंदूखेड़ा (ईएमएस)। तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को 7 वर्षीय एक बाल की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो जाने का घटनाक्रम सामने आया है घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम बम्होरी पांजी में 7 वर्ष के बालक अंकित पिता निर्मल पाल की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई परिजनों ने बताया अंकित दोपहर 3.30 बजे स्कूल से वापिस घर आया था और खाना खाकर घर की पीछे बारी में खेलने चला गया खेलते समय पानी टंकी में कब गिर गया किसी को कोई भनक नहीं लगी घटना की सूचना शाम 5 बजे लगी जब अंकित की चाची टंकी से पानी निकालने गई तब अंकित को पानी में डूबा देखा और चिल्लाते हुए घर पहुंची और घटना की सूचना परिजनों को दी गई जिस समय ये घटना घटित हुई उस समय घर में सिर्फ महिलाएं थी सभी पुरूष खेत गए थे परिजन अंकित को स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। साथ ही अस्पताल की सूचना पर पुलिय ने मर्ग कायम कर जॉच में लिया है। आज सुबह शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया ईएमएस/मोहने/ 06 नवंबर 2025