फिरोजाबाद(ईएमएस)। थाना टूण्डला पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डाकघर टूण्डला में करोड़ों रुपये के गबन के मामले में वांछित चल रहे आरोपी रवि प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। सीओ अम्बरीष कुमार ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देश पर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के नेतृत्व में थाना टूण्डला पुलिस एवं सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी रवि प्रकाश पुत्र कमलेश कुमार निवासी ग्राम टापा खुर्द, कोटला रोड, थाना उत्तर, फिरोजाबाद है। उसे मुखबिर की सूचना पर जरौली कट, एनएच-19 थाना टूण्डला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि वादी अजय दुबे, सहायक अधीक्षक डाकघर फिरोजाबाद, ने थाना टूण्डला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी रवि प्रकाश, जो उस समय उपडाकपाल टूण्डला के पद पर कार्यरत था, ने अपने कार्यकाल 01 नवम्बर 2023 से 19 अप्रैल 2024 के बीच सरकारी धनराशि ₹2,67,40,000 (दो करोड़ सड़सठ लाख चालीस हजार रुपये) का गबन किया था। इस प्रकरण में थाना टूण्डला में मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान अन्य सह अभियुक्तों के नाम भी सामने आए थे। आरोपी रवि प्रकाश लंबे समय से फरार था, जिसके चलते न्यायालय से गैर-जमानती वारंट (NBW) और धारा 82 सीआरपीसी की उद्घोषणा भी की गई थी। अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। ईएमएस