खेल
07-Nov-2025
...


चेन्नई (ईएमएस)। पिछले काफी समय से भारतीय टीम बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ए टीम में भी जगह नहीं मिलने से उनके करियर के समाप्त होने की आशंकाएं जाहिर की जा रही है। इसका कारण है कि हाल में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में काफी अच्छा प्रदर्शन कर अपना फार्म और फिटनेस दिखा दी थी। इसके बाद भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किये जाने पर पूर्व ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने नाराजगी जतायी है। अश्विन का कहना है कि शमी की हालिया फॉर्म और प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टीम में जगह मिलनी चाहिए थी, लेकिन चयनकर्ताओं के फैसले से लगता है कि या तो वे उनसे कुछ और उम्मीद कर रहे हैं, या फिर वह उनकी योजनाओं में शामिल नहीं रहे। अश्विन ने कहा, सिर्फ विकेट्स और प्रदर्शन को देखें तो शमी को टीम में होना चाहिए था। लेकिन चयनकर्ताओं का रुख बताता है कि या तो वे उनसे ज्यादा उम्मीद कर रहे हैं या उन्होंने उन्हें योजना से बाहर कर दिया है। अगर ऐसा है तो खिलाड़ियों से साफ बातचीत होनी चाहिए। जिससे उन्हें पता चले कि सुधार कहां करना है। अश्विन के इस बयान ने चयन नीति पर फिर से बहस छेड़ दी है, क्योंकि शमी की जगह पर बंगाल के युवा तेज गेंदबाज आकाशदीप को मौका मिला है, जिन्होंने हाल के मैचों में बहुत अधिक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। रणजी के मौजूदा सीजन में शमी का औसत सिर्फ 15.53 रहा है, और उन्होंने एक फाइव-विकेट हॉल भी झटका है। वहीं, आकाशदीप ने अब तक केवल चार विकेट हासिल किए हैं। गिरजा/ईएमएस 07 नवंबर 2025