क्षेत्रीय
07-Nov-2025
...


:: एनजीओ को भी फटकार : मार्केट खुलने से पहले विशेष सफाई और उद्यान सुधारने को कहा :: इंदौर (ईएमएस)। आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने आज प्रातः झोन क्रमांक 2 के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था की समीक्षा की। सफाई कार्य में गंभीर लापरवाही मिलने पर आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से दो दरोगा - अनिल गोसर और राजकुमार नरवाले को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने सफाई का काम देख रहे एनजीओ बेसिक्स को भी कड़ी फटकार लगाई और मार्केट खुलने से पूर्व ही विशेष सफाई सुनिश्चित करने को कहा। निरीक्षण के दौरान, राज मोहल्ला उद्यान में पाथवे निर्माण और बोरिंग के साथ सफाई सुधारने के निर्देश दिए गए। साथ ही, बैकलेन क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाकर सीमेंटीकरण करने के निर्देश भी दिए गए। प्रकाश/06 नवम्बर 2025