भोपाल(ईएमएस)। भोपाल रेलवे स्टेशन के आउटर पर रुकी मंगला एक्सप्रेस के आरक्षित कोच में घुसकर बैखौफ बदमाश ने कीमती जेवरात का बैग झटपा और चंपत हो गया। पुलिस के मुताबिक मूलतः ग्राम कोटला थाना नारखी जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश की रहने वाली नंदनी कुमारी शर्मा पति आशीष शर्मा गृहिणी हैं। वह अपने पति के साथ मुंबई के कल्याण रेलवे स्टेशन से आगरा कैंट जाने के लिए मंगला एक्सप्रेस के आरक्षित कोच एस-2 में सफर कर रहीं थी। ट्रेन जब भोपाल जंक्शन पहुंचने से पहले आऊटर पर रोकी। इसी दौरान एक अज्ञात बदमाश कोच में घुसा और नंदनी कुमारी शर्मा से पर्स छीनकर भाग गया। नंदनी के शोर मचाने पर उनके पति और अन्य यात्रियों ने बदमाश को पकड़ने की कोशिश की लेकिन आरोपी कोच से उतर कर तेज रफ्तार से भागकर गायब हो गया। बैग में सोने का मंगलसूत्र, सोने की चेन, 6 सोने की अंगूठी, चांदी की पैरों की पायल, बिछुड़ी, चांदी की चेन, कुंडल और मोबाइल रखा हुआ था। लूटे गए माल की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है। पीड़ित परिवार ने इस मामले में 13 अक्टूबर को आगरा कैंट थाने में प्रकरण दर्ज कराया था। घटनास्थल भोपाल होने के चलते केस डायरी भोपाल जीआरपी को भेजी गई। जीआरपी ने असल कायमी कर आरोपी की पहचान जुटाने के प्रयास शुरु कर दिये है। पुलिस आसपास के इलाकों में रहने वाले संदेहियो की कुंडली खंगालने के साथ ही उन्हें थाने तलब कर रही है है। जुनेद / 7 नवंबर