क्षेत्रीय
07-Nov-2025
...


- लोगो को डराने-धमकाने के लिये लहरा रहे थे हथियार भोपाल(ईएमएस)। देहात इलाके की रातीबड़ थाना पुलिस ने बीटेक के दो छात्रों को पिस्टल और कारतूस के साथ दबोचा है। थाना प्रभारी रातीबड़ रास बिहारी शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बीते दिन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की बुलमदर तिराहे के पास दो लडके बाइक पर पिस्टल लिये किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से घूम रहे है। खबर मिलते ही पुलिस ने घेंराबंदी कर दोनो को पकड़ लिया। पूछताछ में उनकी पहचान शुभम कुमार (20) और आदित्य कुमार मिश्रा (20) दोनो निवासी छपरा बिहार हाल पता सिकंदराबाद रातीबड के रुप में हुई। तलाशी लेने पर उनके पास से देशी पिस्टल और जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने देशी पिस्टल, कारतूस और उनकी बाइक सहित करीब सवा लाख का माल जप्त किया है। आरोपियो के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला कायम कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया की इस बात की आंशका है कि दोनो आरोपी बाहरी राज्य से तस्करी के आने वाले अवैध हथियारो में शामिल हो सकते है, और लोगो को डराने धमकाने के लिये इलाके में पिस्टल लहरा रहे थे। पुलिस हथियार के बारे में दोनो से आगे की पूछताछ कर रही है। सूत्रो ने बताया की दोनो आरोपी बीटेक की पढ़ाई कर रहे है। जुनेद / 7 नवंबर