- बेटे के जन्मदिन पर केक लेने गये थे, सड़क पार करते समय बाइक ने मारी थी टक्कर भोपाल(ईएमएस)। शहर के कोलार रोड थाना इलाके में बीते दिनो सड़क हादसे में घायल मध्यप्रदेश पुलिस में कंपनी कंमाडर के पद से रिटायर्ड अधिकारी की अस्पताल में मौत हो गई। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आईबीडी हॉलमार्क सिटी के फ्लैट में रहने वाले विनय बहादुर रसाली पिता विष्णु बहादुर रसाली (77) एमपी पुलिस में कंपनी कमांडर थे। बीती 1 नवंबर को अपने बेटे विजय बहादुर रसाली का जन्मदिन होने के कारण वह बेटे के लिए केक लेने अपने दो पहिया वाहन से शाम करीब पांच बजे बीमाकुंज के पास महाबली तिराहा पर एक बैकरी पर गये थे। वाहन पार्किंग में खड़ा कर वह सड़क पार करके दवा लेने जा रहे थे। तभी मंदाकिनी चौराहे की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। बेसुध हातल में आसपास मौजूद लोगो ने उनके मोबाइल से आखिरी डायल नंबर पर पड़ोसी को फोन लगाया। इसके बाद सूचना मिलने पर पहुचें परिवार वालो ने उन्हें इलाज के लिये जेके अस्पताल ले भर्ती कराया था। इलाज के दौरान विनय बहादुर रसाली की बीती सुबह मौत हो गई। पुलिस ने बताया की घटना में विनय की पत्नि पत्नी जूना देवी रसाली (65) की और से 3 नवंबर को प्रकरण दर्ज किया गया था। पुलिस ने घायल की मौत के बाद प्रकरण में धाराओ का इजाफा करते हुए शव को पीएम के बाद परिजनो को सौपं दिया है। फिलहाल पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन चालक की जानकारी जुटा रही है। जुनेद / 7 नवंबर