कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में रोड किनारे बेतरतीब खड़े तीन मालवाहकों पर सर्वमंगला चौकी पुलिस ने चालानी कार्यवाही करी हैं। साथ ही वाहन चालकों को सख्त चेतावनी दी गयी हैं कि मालवाहक वाहनों को सुरक्षित आवाजाही के लिए रोड किनारे बेतरतीब ढंग से खड़ा ना किया जाए, वरना सख्त कार्यवाही की जाएगी। जानकारी के अनुसार सर्वमंगला चौकी पुलिस ने सर्वमंगला चौक से तरदा टू-लेन सड़क पर रोड किनारे बेतरतीब खड़े मालवाहकों पर चालानी कार्यवाही करी हैं। सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने किसी तरह की सख्त कार्यवाही से बचने वाहन चालकों को रोड पर दोनों ओर मालवाहकों को बेतरतीब खड़ा नहीं करने और मार्ग के जोड़ा पुल के पास पार्किंग एरिया स्थल पर ही वाहन खड़ी करने की समझाईश दी है। 07 नवंबर / मित्तल