इन्दौर (ईएमएस) प्रशासकीय न्यायमूर्ति मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खंडपीठ इन्दौर के विवेक रूसिया का स्थानांतरण मप्र उच्च न्यायालय मुख्य पीठ जबलपुर कर दिया गया है। खंडपीठ इन्दौर के प्रशासनिक न्यायमूर्ति के रूप में जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही विभिन्न बैंचों द्वारा मामलों की सुनवाई को लेकर नया रोस्टर सिस्टम भी जारी किया गया है जो कि 10 नवंबर से लागू होगा उसके अनुसार हाई कोर्ट की इंदौर बेंच में अब जस्टिस शुक्ला और जस्टिस बिनोद कुमार द्विवेदी की युगल पीठ होगी। सिंगल बेंच जस्टिस सुबोध अभ्यंकर, जस्टिस प्रणय वर्मा, जस्टिस संजीव एस. कालगांवकर, जस्टिस गजेंद्र सिंह, जस्टिस, पवन कुमार द्विवेदी, जस्टिस जयकुमार पिल्लई, जस्टिस आलोक अवस्थी की होगी। इस रोस्टर सिस्टम के साथ ही किस बैंच में कौन से मामले लगेंगे, इसकी भी सूची जारी कर दी गई है। एमसीआरसी केस मुख्य रूप से जस्टिस अभ्यंकर के पास हैं। वहीं रिट अपील केस जस्टिस वर्मा के पास रहेंगे। राजगढ़, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन जैसे जिलों से जुड़े एमसीआरसी केस जस्टिस कालगांवकर की बेंच में आएंगे। क्रिमिनल अपील केस जस्टिस सिंह के पास, मिसलेनियस केस जस्टिस पवन द्विवेदी की बेंच में लिस्ट होंगे। सर्विस मैटर्स संबंधी रिट अपील जस्टिस पिल्लई के पास रहेंगे। आनन्द पुरोहित/ 07 नवंबर 2025