राष्ट्रीय
07-Nov-2025
...


भुवनेश्वर,(ईएमएस)। पुरी जगन्नाथ मंदिर में फिर हिडन कैमरा के साथ श्रद्धालु को पकड़ा है। पुलिस को शक है कि वह जासूसी के मकसद से यहां आया था। श्रद्धालु का नाम भरत पांड्या है जो गुजरात का रहने वाला है। भरत पांड्या को जगमोहन मंडप के पास से जगन्नाथ टेंपल पुलिस ने शक के आधार पर पकड़ा और उसे हिरासत में लिया। जानकारी के मुताबिक भरत अपने चश्मे में हिडन कैमरा लगाकर मंदिर में प्रवेश कर रहा था, जिसे जगमोहन मंडप के पास जगन्नाथ टेंपल पुलिस ने दबोच लिया। टेंपल पुलिस ने भरत पांड्या को सिंहद्वार थाना पुलिस को सौंप दिया और अब सिंहद्वार थाना पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। सिराज/ईएमएस 07नवंबर25