राजनांदगांव (ईएमएस)। भाजपा कार्यालय में आज सभी 16 मंडलों के अध्यक्ष महामंत्रियों की आवश्यक कार्यशाला आहूत की गई, जिसमें चुनाव आयोग द्वारा देश भर में चल रहे एस आई आर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की जानकारी दी गई। बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची सटीक और विश्वसनीय बनाने हेतु देशभर में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान शुरू किया गया है जिसके तहत पुरानी मतदाता सूचियां में मृत व्यक्तियों के नाम काटने, स्थाई रूप से निवास बदलने वालों का नाम हटाना, किसी मतदाता का दो स्थान पर पंजीकरण को निरस्त करना, फर्जी मतदाताओं का नाम हटाना और शुद्ध व स्वच्छ पारदर्शी मतदाता सूची का निर्माण करने हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है। वंदे मातरम गान से शुरू हुई कार्यशाला सरदार वल्लभभाई पटेल एवं भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर स्मरण करते हुए वंदेमातरम गान के पश्चात बैठक का शुभारंभ किया गया। बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता सचिन बघेल ने बताया कि इस अभियान में भाजपा बी एल ए 1 एवं BLA- 2 कार्यकर्ताओं को इस अभियान में नियोजित करने जा रही है, इस हेतु राष्ट्रीय महामंत्री शिव प्रकाश जी ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में सभी जिलाध्यक्ष की बैठक लेकर मार्गदर्शन दिया था। जिसके तहत आज जिले स्तर पर मंडल अध्यक्षों की बैठक आहूत की गई और BLA 1 तथा BLA 2 के मंडल स्तर पर प्रशिक्षण देने हेतु प्रभारी बनाए गए। जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने बताया कि सभी प्रभारियों द्वारा मंडल स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिसमें BLA कार्यकर्ताओं को इस अभियान का प्रशिक्षण दिया जाएगा। श्री राजपूत ने सभी कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों से आह्वान किया कि आपका वोट आपका अधिकार है, जागरूक मतदाता बने और परीगणना फॉर्म भरकर अपने बीएलओ को जमा कराएं,तथा अपने परिवार व आसपास के लोगों तक इस सूचना को पहुंचाए । दस्तावेज तैयार करने के लिए प्रेरित करें,जिससे पारदर्शी मतदाता सूची का निर्माण हो सके। बैठक का सफल संचालन महामंत्री डीकेश साहू एवं आभार प्रदर्शन लक्की भाटिया ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से सचिन बघेल, सावन वर्मा,डीकेश साहू, तरुण लहरवानी, लक्की भाटिया,रामकुमार गुप्ता, देव कुमारी साहू, रविंद्र वैष्णव, नीलकंठ गड़े,, मुकेश बघेल गुलशन हिरवानी, जैन मेश्राम,किरण बारले सहित सभी मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित थे। ईएमएस / 07/11/2025