राज्य
07-Nov-2025


:: जिला न्यायालय से शुरू होकर पलासिया चौराहा तक होगी दौड़; प्रथम तीन विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार :: इंदौर (ईएमएस)। विधिक सेवा सप्ताह (न्यायोत्सव) के अवसर पर विधिक जागरूकता की अलख जगाने के उद्देश्य से 11 नवंबर 2025 को इंदौर में एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। विधिक सेवा सप्ताह 09 नवंबर से 14 नवंबर 2025 तक मनाया जा रहा है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में होने वाली यह मैराथन दौड़ प्रातः 07 बजे जिला न्यायालय परिसर, इंदौर से प्रारंभ होगी। यह दौड़ पलासिया चौराहा होते हुए पुनः जिला न्यायालय परिसर, इंदौर में समाप्त होगी। मैराथन के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा शुक्रवार को जिले के उच्च प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की गई, जिसमें आयोजन संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर निर्णय लिए गए। इस मैराथन में न्यायाधीशगण, प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीगण, पैनल अधिवक्ता, पैरालीगल वालेंटियर्स, महाविद्यालयीन छात्र/छात्राएं एवं आम जनता विधिक जागरूकता के संकल्प के साथ सहभागिता करेगी। इच्छुक प्रतिभागी DLSA Indore (Instagram) व District Legal Services Authority Indore (Facebook) पेज पर दिए गए क्यूआर कोड के माध्यम से या लिंक https://forms.gle/ZGKxjXxEiCnoVcNk8 पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। प्रधान जिला न्यायाधीश ने यह भी निर्णय लिया है कि मैराथन में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को उचित पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/न्यायाधीश शिवराज सिंह गवली ने आम जनता से अपील की है कि वे मैराथन दौड़ में सम्मिलित होकर अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करें। प्रकाश/07 नवम्बर 2025