राज्य
07-Nov-2025
...


:: सड़क, सीवरेज, पेयजल और अतिक्रमण हटाने पर जोर; लापरवाह ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने का निर्देश :: इंदौर (ईएमएस)। महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में सिटी बस कार्यालय में विधानसभा क्रमांक 04 एवं राऊ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्डों के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयुक्त दिलीप कुमार यादव, विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड, विधायक मधु वर्मा सहित महापौर परिषद सदस्य, पार्षदगण एवं निगम अधिकारी उपस्थित रहे। :: विकास कार्यों की वार्डवार समीक्षा :: बैठक में सड़क निर्माण, सीवरेज, उद्यान विकास, संजीवनी क्लिनिक, योग शेड एवं पेयजल व्यवस्था सहित विभिन्न कार्यों की वार्डवार समीक्षा की गई। महापौर ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि अतिक्रमण हटाने, सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं सड़क निर्माण के बाद सड़क न खोदने के लिए सख्त निगरानी रखी जाए। उन्होंने सरवटे से गंगवाल बस स्टैंड तक हुए अतिक्रमण हटाने तथा टीडीआर प्रमाण पत्र शीघ्र जारी करने के निर्देश भी दिए। :: विधायकों ने दिए विशेष निर्देश :: - विधायक मालिनी गौड ने अधिकारियों से पेयजल वितरण व्यवस्था को सुधारने, जल टंकियों से जल आपूर्ति पूर्ण क्षमता से करने और राज मोहल्ला व गुजराती कॉलोनी में विकास कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। - विधायक मधु वर्मा ने राऊ क्षेत्र में सड़क रेस्टोरेशन, सफाई व्यवस्था और ड्रेनेज कार्यों की समीक्षा करते हुए लापरवाह ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए। प्रकाश/07 नवम्बर 2025