राज्य
07-Nov-2025
...


:: खाली प्लॉटों पर कचरा डालने वालों पर होगा जुर्माना; दरोगा होगा जिम्मेदार अगर बना कचरा पॉइंट :: इंदौर (ईएमएस)। आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने आज झोन क्रमांक 14 के वार्ड क्रमांक 84 के अंतर्गत द्वारकापुरी कॉलोनी, 60 फीट रोड, हवा बंगला रोड, विदुर नगर सहित अन्य क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था एवं विकास कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, क्षेत्रीय सीएसआई, एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। आयुक्त ने रहवासियों से सीधे बातचीत कर सफाई व्यवस्था, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण एवं कचरा पृथक्करण संबंधी जानकारी ली। आयुक्त यादव ने स्पष्ट निर्देश दिए कि क्षेत्र में किसी भी स्थान पर कचरा पॉइंट न बने, और यदि ऐसा होता है तो संबंधित दरोगा जिम्मेदार होगा। उन्होंने खाली प्लॉटों पर कचरा डालने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने निर्माणाधीन सड़क, उद्यानों एवं पेयजल टंकी का भी अवलोकन किया और इन क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। प्रकाश/07 नवम्बर 2025