ग्राम पंचायत ईशुरपुर के भूमि खसरा नंबर 145 बीना तिराहे से प्रधानमंत्री सड़क तक करीब 100 किसानों की निकलने वाले रास्ते पर दबंग द्वारा किया गया अतिक्रमण देवरी/सागर (ईएमएस)। देवरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत ईश्वरपुर में बीना तिराहे से लगे हुए प्रधानमंत्री सड़क जो की गांव के किसानों को निकालने के लिए शान द्वारा सड़क बनाई गई थी इस सड़क के पास रहने वाले गांव के दबंग व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर रास्ता बंद कर दिया गया है जिसको लेकर देवरी तहसीलदार महोदय के नाम ग्राम पंचायत ईश्वरपुर के सैकड़ो ग्राम वासियों सहित ग्राम के सरपंच रमाकांत यादव ने देवरी तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सोपा है ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम पंचायत ईश्वरपुर की शासकीय भूमि खसरा नंबर 145 के बीना तिराहे से प्रधानमंत्री सड़क शासकीय भूमि आम रास्ता गांव के दबंग व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे करीब 100 किसानों को निकलने वाला रास्ता बंद हो गया है रास्ता बंद होने के कारण गांव के किसाने की कृषि का कार्य नहीं कर पा रहे हैं जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और सभी किसानो सहित ग्राम पंचायत ईश्वरपुर के संरपच उमाकांत यादव द्वारा देवरी एसडीएम कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में मांग की गई है कि जल्द से जल्द अतिक्रमण किए हुए रास्ते को खुलवाया जाए जिससे कि किसानों को अपने कृषि कार्य करने में आ रही समस्या का निराकरण हो सके। निखिल सोधिया (ईएमएस) 07 नवंबर 2025