राज्य
07-Nov-2025


सोशल मीडिया पर फर्जी एकाउंट बनाकर निगम आयुक्त के नाम से पैसा मांगने पर निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन ने एडवाईजरी की जारी भोपाल (ईएमएस) । निगम अणयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन ने एडवाईजरी जारी करते हुए कहा है कि यदि कोई मेरे नाम से फर्जी एकाउंट बनाकर और मेरी फोटोयुक्त डी.पी.लगाकर पैसे की मांग करता है तो उसे इग्नोर करें और मुझे अवगत भी कराएं। निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन ने यह एडवाईजरी शुक्रवार को जारी की जब उनके संज्ञान में आया कि किसी ने $84 56 2082285 नंबर पर निगम आयुक्त की फोटो लगाकर फर्जी एकाउंट बनाया और स्वयं के मीटिंग में होने एवं बैंक एकाउंट में आॅन लाईन बैंक ट्रांसफर में कुछ समस्या आने का हवाला देते हुए 50 हजार रूपये की राशि एच.डी.एफ.सी बैंक में रिया इकरोया नाम के व्यक्ति के एकाउंट में ट्रांसफर करने को कहा। सोशल मीडिया पर उक्त व्यक्ति ने एच.डी.एफ.सी बैंक की रोईंग शाखा का एकाउंट नंबर 50100553727629 एवं आई.एफ.एस.सी कोड एच.डी.एफ.सी 0002245 भी दिया। निगम आयुक्त श्रीमती जैन ने उपरोक्त घटना पर संज्ञान लेते हुए निगम आयुक्त की फोटोयुक्त डी.पी.लगाकर बनाए गए फर्जी एकाउंट पर किसी भी प्रकार की राशि की मांग को इग्नोर करने को कहा है। ईएमएस/07नवंबर2025