राज्य
07-Nov-2025
...


:: लोक सूचना और प्रथम अपीलीय अध‍िकारियों को मिला ऑनलाइन पोर्टल संचालन का प्रैक्टिकल प्रशिक्षण :: इंदौर (ईएमएस)। आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासनिक अकादमी, भोपाल के सहयोग से इंदौर के ई-दक्ष केंद्र में सूचना का अधिकार अधिनियम (आरटीआई एक्ट) पर एक महत्वपूर्ण दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह सत्र 6 से 7 नवंबर 2025 तक आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न विभागों के लोक सूचना अधिकारियों, प्रथम अपीलीय अधिकारियों और अन्य महत्वपूर्ण अधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रशिक्षण का मुख्य फोकस RTI अधिनियम के कानूनी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी देने के साथ-साथ, आरटीआई ऑनलाइन पोर्टल के सुचारु संचालन के लिए सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान करना था। यह कदम RTI आवेदनों के समयबद्ध और पारदर्शी निपटान को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। :: मास्टर ट्रेनर ने किया मार्गदर्शन :: सत्र का संचालन मास्टर ट्रेनर मुनेन्द्र सिंह भदौरिया ने किया। सत्र के दौरान प्रतिभागियों ने न केवल अधिनियम के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, बल्कि प्रश्नोत्तर सत्र में अपने कार्यक्षेत्र के अनुभवों को भी साझा किया। प्रशिक्षण के समापन पर, जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक अतुल दुबे ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र और समूह फोटो की प्रति प्रदान की। इस प्रशिक्षण से जिले में आरटीआई क्रियान्वयन की प्रक्रिया और अधिक प्रभावी बनने की उम्मीद है। प्रकाश/07 नवम्बर 2025