राज्य
07-Nov-2025


इन्दौर (ईएमएस) एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार परिवार को जोरदार टक्कर मारी जिसमें बाइक पर सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा बाणगंगा थाना क्षेत्र के पालिया चौराहा पर हुआ।‌ मृतक महिला का नाम आराधना है वहीं उसके घायल पति का नाम अंकित व बेटे का नाम अर्पित है। पुलिस के अनुसार बाइक सवार परिवार पालिया चौराहे से गुजर रहा था इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार अंकित और उसका बेटाअर्पित दूर जा गिरे और और चोट लगने से घायल हो गए वहीं अंकित की पत्नी आराधना पर ट्रक का पहिया चढ़ गया जिसके कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 07 नवंबर 2025