जबलपुर, (ईएमएस)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जबलपुर जिले में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को जनभागीदारी से अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं निर्वाचन साक्षरता क्लब के नोडल अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राघवेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन तथा स्वीप नोडल अधिकारी अभिषेक गहलोत के निर्देशन में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ज्योति परस्ते ने की। श्रीमती परस्ते ने एक विस्तृत पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से एसआईआर प्रक्रिया की रूपरेखा, उद्देश्य, समयरेखा और पात्र मतदाता की परिभाषा पर गहन जानकारी दी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बीएलओ द्वारा प्रत्येक परिवार तक पहुँचाए जा रहे गणना फॉर्म को 4 दिसम्बर तक भरकर अनिवार्य रूप से लौटाना आवश्यक है, अन्यथा संबंधित व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने इस प्रक्रिया को लोकतंत्र को मजबूत बनाने का सामूहिक प्रयास बताते हुए हर पात्र मतदाता – हर सही नाम के लक्ष्य को साकार करने के लिए प्रत्येक नागरिक की सहभागिता पर बल दिया। बैठक का संचालन करते हुए जिला स्वीप समन्वयक डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव ने निर्वाचन साक्षरता क्लबों की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि कॉलेज के विद्यार्थी ही लोकतंत्र के सच्चे दूत हैं, जो सोशल मीडिया और रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से निर्वाचन साक्षरता को एक जन आंदोलन का रूप दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी कॉलेजों में मतदाता जागरूकता सप्ताह, हर पात्र मतदाता – हर सही नाम शपथ कार्यक्रम, क्विज़, पोस्टर-भाषण-निबंध प्रतियोगिताएं और डिजिटल इनोवेशन एक्टिविटीज़ आयोजित की जाएंगी। साथ ही बताया गया कि प्रत्येक कॉलेज में एसआईआर अवेयरनेस रजिस्टर संधारित किया जाए और विद्यार्थियों को फॉर्म भरवाने में सहयोगी स्वयंसेवक के रूप में जोड़ा जाए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि हैशटैग के साथ एक डिजिटल प्रचार अभियान शुरू किया जाएगा। जिसमें छात्रों द्वारा तैयार किए गए वीडियो, पोस्टर और रील्स के माध्यम से मतदाता सूची सुधार का संदेश व्यापक स्तर पर प्रसारित किया जाएगा। इस दौरान सभी प्राचार्यों ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि वे अपने-अपने संस्थानों में “हर पात्र मतदाता – हर सही नाम” अभियान को सफल बनाएंगे और शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा कर्मचारियों के माध्यम से अधिकतम पात्र नागरिकों तक यह संदेश पहुंचाएंगे, जिससे जबलपुर जिले की मतदाता सूची अधिक समावेशी, सटीक और पारदर्शी बन सुनील साहू / मोनिका / 07 नवंबर 2025/ 09.00