जबलपुर, (ईएमएस)। महाकौशल लॉ स्टूडेंट एसोसिशन के नेतृत्व में पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न मोहल्लों एवं मुख्य मार्गों पर अत्यधिक गंदगी, खुले नाले और टूटे हुए चैंबर के कारण नागरिकों को हो रही असुविधा एवं गंभीर दुर्घटनाओं को लेकर निगम महापौर को ज्ञापन सौंपा गया l एसोसिशन अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने बताया कि खुले नालों और असुरक्षित चैंबरों के कारण बच्चों और बुजुर्गों के गिरने की दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती हैl बरसात के मौसम में जलभराव और संक्रामक बीमारियों (जैसे डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड) का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही साथ दुर्गंध और गंदगी से सामाजिक एवं पर्यावरणीय प्रदूषण में वृद्धि हो रही है। एवं रात्रिकालीन दुर्घटनाओं का भारी जोखिम बना हुआ है क्योंकि कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट भी कार्यरत नहीं हैं। इस दौरान अंकुश चौधरी, एड मोहित प्यासी, रोहित कुरील, राहुल अगरिया, फजल शाह, सुरजीत सतनामी , इमरान खान , मोहित प्यासी, अभिरूप चंसोरिया, अंकित जैन , अमित पटेल , सुरेंद्र शर्मा , हर्ष प्रताप, फिरोज खान, अंकित चौधरी, प्रियेश शर्मा , समीर कोल, रोहित गुप्ता , विवेक ताम्रकार , विवेक सिलावट, इरफान , शोएब खान , आदि उपस्थित रहे l सुनील साहू / मोनिका / 07 नवंबर 2025/ 09.00