राज्य
07-Nov-2025


जबलपुर, (ईएमएस)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय तथा इसके अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों की गंभीर शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं आधारभूत समस्याओं को लेकर कुलसचिव महोदय को 13 सूत्रीय मांगों से युक्त ज्ञापन सौंपा गया। परिषद ने इन समस्याओं के समाधान हेतु विश्वविद्यालय प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। मुख्य समस्याएँ एवं मांगें हैं कि बीएससी द्वितीय वर्ष एवं बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षाएँ लगभग आठ माह पूर्व सम्पन्न हो चुकी हैं, परंतु परिणाम अब तक घोषित नहीं किए गए, इसके उत्तर में परीक्षा नियंत्रक महोदया का कहना है कि “कुछ उत्तर पुस्तिका के बंडल घुम गए हैं मिल जाएँगे तो रिजल्ट आजायेगा” विद्यार्थियों ने जब विरोध किया तो उन्होंने कहा की बंडल मिल गया है और 7 दिनों में परिणाम घोषित हो जाएगा, इसके अलावा एलएलबी के रिजल्ट में सैंकड़ों विद्यार्थियों के रिजल्ट में ऐब्सेंट लिखा आया है, इसका कड़ा विरोध विद्यार्थी परिषद ने जताया। अभाविप के प्रदेश मंत्री माखन शर्मा ने कहा कि परीक्षा नियंत्रक महोदया का इस प्रकार का बयान उनकी लापरवाही एवं प्रशासनिक फेलियर को उजागर करता है, इस प्रकार की संवेदनहीनता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी, शर्मा ने कहा कि जब विश्वविद्यालय 12 घंटों में रिजल्ट निकाल सकता है तो 8 माह से परीक्षा परिणाम क्यों नहीं घोषित किये? अभाविप ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है परिषद ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होगी। प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी के प्रदेश मंत्री माखन शर्मा , महानगर मंत्री आर्यन पुंज, ऐश्वर्य सोनकर,अनमोल सोनकर, शोभित मिश्रा,मान्या पांडेय , तृषा पांडेय ,सत्यम पटेल, आशुतोष पटेल ,भास्कर पटेल , लखन मांझी , प्रफुल तिवारी , सूर्यांश ठाकुर , आदेश ठाकुर , समर्थ बघेल,गौरव बाल्मीकि , अरमान पांडे,कृष्ण गोलवंश , वरुण शर्मा , किशन द्विवेदी , अनिमेष केवट, संस्कार मिश्रा , नयन जैन ,यश पटेल , विभुम बाजपेयी ,आयुष बारी, नितिन ठाकुर, साहिल सिंह राजपूत एवं सैंकड़ों की संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे । सुनील साहू / मोनिका / 07 नवंबर 2025/ 09.00