राज्य
07-Nov-2025


:: इंदौर जिले में होंगे करीब 100 शिविर, अब तक 1000 उपभोक्ताओं ने लिया ₹13 लाख की छूट का लाभ :: इंदौर (ईएमएस)। प्रदेश शासन द्वारा लागू बिजली बकाया बिलों की समाधान योजना को प्रभावी बनाने के लिए पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी व्यापक तैयारी कर रही है। कंपनी का लक्ष्य अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को छूट का लाभ दिलाना है। कंपनी के अधीन अब तक एक हजार उपभोक्ताओं ने इस योजना का लाभ लिया है। इन उपभोक्ताओं को करीब तेरह लाख रुपये की छूट मिली है, जिसके बदले में कंपनी को 83 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। कंपनी क्षेत्र में कुल 400 से अधिक शिविरों के आयोजन की तैयारी की गई है। इंदौर जिले में करीब 100 शिविर लगेंगे, जिनमें इंदौर शहर में 60 और इंदौर ग्रामीण सर्कल के अधीन लगभग 40 शिविर संचालित किए जाएंगे। इसी तरह देवास जिले में 100, उज्जैन जिले में 60, धार में 50, शाजापुर में 22 और आगर जिले में 11 शिविर लगेंगे। अन्य जिलों और कंपनी वृत्तों के अधीन भी ज़ोन तथा वितरण केंद्रों में योजना के तहत शिविरों का प्रभावी संचालन किया जाएगा, ताकि बकाया राशि एकमुश्त या किश्तों में जमा करने पर पात्रतानुसार छूट दी जा सके। कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर योजना के लिए पोस्टर, बैनर, व्हाट्सएप, वीडियो और ऑडियो के माध्यम से जानकारी प्रदान की जा रही है। मध्य प्रदेश शासन द्वारा लागू यह समाधान योजना उन बकाया बिलों के लिए है जो तीन माह से अधिक के हैं। योजना के तहत बकायादारों को राशि जमा करने पर मौजूदा सरचार्ज में 50 से 100 प्रतिशत तक की छूट पात्रतानुसार प्रदान की जा रही है। प्रकाश/07 नवम्बर 2025