* ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली समस्या गंभीर कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा विकासखंड के ग्राम जवाली सरइपाली मोहल्ला में एक ट्रांसफार्मर डीपी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इसके कारण इससे जुड़ी 11केवी लाइन से बिजली की आपूर्ति ठप्प हो गई। जिसके कारण कई ग्रामो में अंधेरा छा गया। ग्राम जवाली के सरइपाली मोहल्ले में पानी टंकी के पास लगे 25केवीए के ट्रांसफार्मर डीपी को एक ट्रक ने टक्कर मार दिया। इसके कारण मुढ़ाली फिडर 11केवी लाइन से बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। इस घटना के कारण लाइन से जुड़े तीन और ट्रांसफार्मर में भी बिजली आपूर्ति बंद हो गई। इसकी वजह से आसपास के कई ग्रामो में अंधेरा छा गया। घटना में डीपी पर लगा ट्रांसफार्मर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके सुधार में समय लगने की संभावना जताई जा रही है। इस घटना से बिजली विभाग कोलगभग एक लाख 70 हजार रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। इस मामले को जवाली क्षेत्र के कार्यपालन यंत्री ने बांकीमोंगरा थाना में एक केस दर्ज कराया है। इसमें ट्रक की ठोकर से बिजली लाइन और ट्रांसफार्मर को हुए नुकसान की जानकारी दी गई है। * बिजली आपूर्ति बंद होने से ग्रामीणों को हुई परेशानी जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमराई हुई है। शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण इलाके, बिजली बार-बार बंद होने से लोगों को परेशानी होती है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति और खराब है। जिले के विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा का मोरगा क्षेत्र आज भी पड़ोसी जिला सूरजपुर की बिजली से रोशन होता है। इस क्षेत्र में बिजली कई बार एक से अधिक दिनों तक बंद रहती है। इससे ग्रामीण नाराज हो जाते हैं। ग्रामीणों की मांग है कि उनके ग्राम में बिजली की आपूर्ति कोरबा जिले के सबस्टेशन से की जानी चाहिए।