क्षेत्रीय
08-Nov-2025
...


वाट्सएप पर फोटो लगाकर की रकम की डिमांड - कमिश्नर ने लोगो से अपील कर किया जागरुक भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल की नई नगर निगम कमिश्नर संस्कृति जैन के नाम का इस्तेमाल कर सायबर ठगो द्वारा लोगो से ऑनलाइन ठगी किये जाने के प्रयास का मामला सामने आया है। अज्ञात ठग ने वाट्सएप पर निगम कमिश्नर की फोटो लगाकर कर्मचारियों से 50 हजार रुपये की मांग की। हालांकि बीते दिनो प्रदेश के कई आला अफसरो के नाम पर किये जा रहे इस तरह के मामलो को लेकर आमजन मे जागरुकता आई है। इसी कारण ठग रकम ऐठंने में कामयाब नहीं हो सके। वहीं इसकी जानकारी मिलने पर कमिश्नर ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अज्ञात आरोपी ने सोशल मीडिया के माध्यम जानकारी निकालकर नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर वाट्सएप पर उनके नाम से रिश्तेदार और परिचितो को मैसैज भेजे। आरोपी ने पहले उनसे हालचाल जाना और फिर खुद को बैठक में व्यस्त बताते हुए निगम के स्टाफ के दो लोगों से अपने निजी काम के लिए 50 हजार रुपये की मांग की। अज्ञात जालसाज ने मैसैज में कहा ऑनलाइन बैंक ट्रांसफर में कुछ समस्या आने की बात कहते हुए 50 हजार रुपए की रकम एचडीएफसी बैंक में रिया इकरोया नाम के व्यक्ति के अकाउंट में ट्रांसफर करने को कहा। संदेह होने पर एक नजदीकी ने फोन पर निगम कमिश्नर को इस सबंध में जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सूचना दी और लोगों को जागरूक करने इंटरनेट मीडिया के जरिये मैसेज वायरल कर जागरुक किया। निगम कमिश्नर जैन ने कहा की यदि कोई मेरे नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर और मेरी फोटोयुक्त डीपी लगाकर पैसे की मांग करता है तो उसे इग्नोर करें और मुझे अवगत भी कराएं। जुनेद / 8 नवंबर