कम कीमत पर खरीदकर भोपाल के कई इलाको में मंहगे दामो में बेचती थी भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच टीम ने औबेदुल्लागंज की रहने वाली दो ऐसी गांजा तस्कर महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो भोपाल के कई इलाको में गाजां खपाती थी। पुलिस ने उनके पास से डेढ़ लाख कीमत का 5 किलो से अधिक गांजा जप्त किया है। क्राइम ब्रांच एडीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया की बीते दिन मुखबिर से सूचना मिली की एमपी नगर जोन-1 में स्थित यस बैंक के सामने ग्राउंड में दो महिलाये प्लास्टिक के थैलो में गांजा लेकर उसकी डिलेवरी देने की फिराक में खड़ी है। खबर मिलते ही टीम ने मौके पर पहुचंकर घेराबंदी करते हुए दोनो को पकड़ लिया। पूछताछ में उनकी पहचान सीता पत्नि सच्चू (45) और सौदा बाई पत्नी धनीराम (50) दोनो निवासी अर्जुन नगर झुग्गी औबेदुल्लागंज रायसेन के रुप में हुई। दोनों के पास मौजूद थेलो की तलाशी लेने पर उनमें रखे पॉच पैकेट में पॉच किलो से अधिक गांजा रखा मिला। पुलिस ने दोनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला कायम कर गांजा जप्त करते हुए दोनो महिलाओ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया की दोनो आरोपी महिलायें मेहनत-मजदूरी का काम करती है, और इसी काम की आड़ में दोनो महिलाएं कम दामों पर गांजा खरीदकर भोपाल के थाना छोला मंदिर और निशातपुरा इलाके में मंहगी कीमत पर बेच देती है। पुलिस उनको गांजा सप्लाई करने वाले की जानकारी सहित उनके अन्य साथियो के बारे में भी पूछताछ कर रही है। उनका अपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है। जुनेद / 8 नवंबर