क्षेत्रीय
08-Nov-2025
...


ग्वालियर (ईएमएस)।राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजेआईटी), भोपाल द्वारा आयोजित नोडल स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट में रुस्तमजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, टेकनपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष और महिला — दोनों वर्गों में नोडल चैंपियनशिप अपने नाम की। यह प्रतियोगिता 7 नवम्बर 2025 को आरजेआईटी परिसर, बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में संपन्न हुई। पुरुष वर्ग में आईटीएम को हराकर आरजेआईटी बना चैंपियन पुरुष वर्ग के रोमांचक फाइनल में RJIT और ITM की टीमें आमने-सामने थीं। कड़े मुकाबले में RJIT ने शानदार सर्व और ब्लॉकिंग के दम पर ITM को मात दी। सेमीफाइनल में SRCEM ने भी मजबूत खेल दिखाया, लेकिन फाइनल में RJIT की टीम ने एकजुट प्रदर्शन कर खिताब पर कब्जा जमाया। महिला वर्ग में RJIT की बेटियों ने दिखाया दम महिला वर्ग के फाइनल में RJIT की बालिकाओं ने SRCEM को पराजित कर नोडल महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप जीती। खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने दर्शकों की वाहवाही लूटी और RJIT की बेटियों ने खेल मैदान में नया इतिहास रच दिया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगी प्रतिनिधित्व टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर RJIT के 7 बालक और 6 बालिका खिलाड़ी राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं, जो 10 नवम्बर 2025 को LNCTE भोपाल में आयोजित होगी। BSF अकादमी व RJIT प्रबंधन ने दी शुभकामनाएँ इस अवसर पर डॉ. शमशेर सिंह, IPS (निदेशक BSF अकादमी एवं उपाध्यक्ष RJIT), मनीष चंद्रा (कमांडेंट CSMT एवं OSD-RJIT) और डॉ. प्रशांत कुमार जैन (प्राचार्य, RJIT) ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। टूर्नामेंट का सफल संचालन स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री रणबीर सिंह के निर्देशन में हुआ। RJIT परिवार ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। .../ 8 नवम्बर/2025